गाज़ियाबाद, जुलाई 7 -- गाजियाबाद,संवाददाता। दिव्यांगजन विभाग योजनाओं में आवेदन करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगा रहा है, जिसके तहत मंगलवार को लोनी नगर पालिका में कैंप लगाया जाएगा। जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में दिव्यांगों के लिए कैंप लगाकर योजनाओं में आवेदन कराया जा रहा है। कैंप का आयोजन तहसील, विकासखंड, नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम स्तर पर किया जा रहा है। 10 जुलाई को नगर पालिका खोडा मकनपुर, 11 जुलाई को नगर निगम मुख्यालय गाजियाबाद पर कैंप लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...