छपरा, जनवरी 7 -- मुख्यमंत्री के सारण आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज अभी तारीखों का नहीं हुई है घोषणा छपरा, नगर प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण जिले में संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में सदर प्रखंड की फकुली, नैनी, करिंगा एवं शेरपुर पंचायतों में यूडीआईडी परियोजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने के लिये विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर आवश्यक चिकित्सकीय जांच एवं दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की व्यवस्था की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम फकुली स्थित फकुली पंचायत भवन में गुरुवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक शिविर आयोजित होगा। नैनी पंचाय...