औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के मौके पर दिव्यांगजन समावेशन वितरण प्रणाली को बढ़ावा देने की भावना से जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बारूण बुनियाद केन्द्र में दिव्यांगजनों को प्रदत्त अधिकार एवं कानूनी संरक्षण विषय पर जागरूकता आयोजित किया गया। इधर गुरुवार को सदर प्रखंड के बभंडी स्थित बालगृह में आवासित 19 दिव्यांग बच्चों के बीच पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया गया तथा और क्षेत्रों में अपनी क्षमतानुसार कार्य को करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल, बाल गृह के अधीक्षक अजीत कुमार तथा सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई महेशानंद उपस्थित रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार स्थित विधिक सेवा सदन...