प्रयागराज, जनवरी 2 -- प्रयागराज। जिले के दिव्यांगजनों के लिए यह राहत भरी खबर है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से जिले में पुनर्वास केंद्र खोलने की तैयारी है। इलाज, थेरेपी और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए दिव्यांगों को अब भटकना नहीं होगा। केंद्र के संचालन के लिए मेडिकल कॉलेज समेत अन्य जगहों पर जमीन की तलाश चल रही है। जनपद में दिव्यांगों को इलाज से लेकर अन्य आवश्यक जरूरतों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र से लेकर अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं। इसी को देखते हुए शासन से मंडल स्तर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने की घोषणा की गई थी। इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मेडिकल कॉलेज, बेली या फिर कॉल्विन अस्पताल परिसर में जगह की तलाश कर रहा है। जहां...