पटना, जुलाई 2 -- आप मुझे अपना दुख दीजिए और मेरे हिस्से का सुख लेकर जाइए। हम आपको पंख देना चाहते हैं ताकि आप ऊंची उड़ान भर सकें। बापू सभागार में बुधवार को एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसैबिलिटी की ओर से आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार महारैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ये बातें कहीं। उन्होंने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक सरकार ने आपको अपना नहीं समझा। हम आपको अपना समझेंगे। आपलोग अलग हैं, लेकिन किसी से कम नहीं। उचित संसाधन मिले तो आप दुनिया को हराने का दम रखते हैं। तेजस्वी ने कहा कि एक बार सेवा का मौका दीजिए। मेरी उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है। जो कहा वह किया और जो कह रहे हैं वह करेंगे। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर आप मुझे पांच साल का मौका देंगे तो हम आपके दिव्यांग मंत्रालय समेत आयोग का ...