हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी। इनरव्हील क्लब ऑफ हल्द्वानी दिव्यांग जनों की सहायतार्थ एक निशुल्क शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इस शिविर में जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम हाथ, पैर और कैलिपर लगाए जाएंगे। क्लब की अध्यक्ष मधुर अग्रवाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य उन लोगों को फिर से आत्मनिर्भर बनाना है, जो शारीरिक अक्षमता के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सामाजिक पहल की जानकारी अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए 10 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसी दिन शिविर की तारीख भी घोषित की जाएगी। इस अवसर पर क्लब की सचिव निवेदिता पांडे, कोषाध्यक्ष शशि खंडेलवाल, संपादक डॉ. रश्मि कौशल समेत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...