बक्सर, जुलाई 16 -- निर्णय मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोशिश की जाएगी दिव्यांग पुर्नवास केंद्र के भवन निर्माण कार्य भी निरीक्षण किया गया फोटो संख्या- 23 कैप्सन- बुधवार को बक्सर में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते दिव्यांगजन। बक्सर। नगर में एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया। उनका दौरा दिव्यांगजनों के प्रति कर्तव्य, करुणा और क्रियाशीलता का जीवंत प्रमाण बना। हरदेव प्रसाद ने हाल ही में जिले के सदर प्रखंड निवासी दिवंगत दिव्यांग कृष्ण कुमार की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। वहीं, धनसोई थाना के जइलीडेरा गांव के स्व. चंदन कानू जिनकी मृत्यु सर्पदंश हो गई। साथ ही, इटाढ़ी थाने के बसुधर गांव निवासी जितेन्द्र मिश्रा जमीन विवाद को सुरक्षा और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इन ...