श्रावस्ती, मई 16 -- श्रावस्ती,संवाददाता। रेडक्रॉस की ओर से संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर शुक्रवार को ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे मनाया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की सहायता में किए जा रहे कार्यों को बताया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में रेडक्रॉस दो वर्ष से दिव्यांग जनों की सहायता के लिए कार्य कर रही है। सहायक उपकरण वितरण के क्षेत्र में संस्था प्रदेश में शीर्ष पर है।जिले के दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन 25 से 30 दिव्यांग जनों की समस्यायों का समाधान किया जाता है। गिफ्टेबल फाउंडेशन के सदस्य कार्तिक ने बताया कि देश में दिव्यांग जनों के जीवन में परिवर्तन लाने वाली तमाम तकनीकी आ गयी हैं। रोबोटिक आर्म, वाइस कमांड फोन लैपटाप आदि इस क्षेत्र में परिवर्तन लायेंगे। भारत सरकार...