गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- गाजियाबाद। दिव्यांगों के विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने के लिए दिव्यांगजन विभाग ने जिला अस्पताल में सोमवार को शिविर लगाया। जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 62 दिव्यांग आए जिसमें 15 दिव्यांगों के विभिन्न योजनाओं में आवेदन किए गए। जिसमें एक मूक बधिर बच्चे का कोक्लियर इंप्लांट के लिए आवेदन किया गया। इसके अतिरिक्त तीन आवेदन ट्राइसाइकिल, दो स्मार्टकेन, पांच बैसाखी, चार एमआर किट के लिए आवेदन किए गए। अधिकारी ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों ने दिव्यांगों को रेल, बस पास के साथ स्कॉलरशिप और स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस शिविर में दिव्यांगजन अधिकारी भी मौजूद रहे। दिव्यांगों को मसूरी में बने दिव्यांग विद्यालय के बारे में भी बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...