मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुरौल, एक संवाददाता। एक्शन एड एसोसिएशन एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जागरूकता सम्मेलन किया गया। मुरौल पंचायत सरकार भवन प्रांगण में आयोजित इस सम्मेलन में दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। सम्मेलन का उद्घाटन मुखिया प्रमिला देवी, सत्यनारायण प्रसाद सिंह, रविन्द्र कुमार राय, तिरहुत विधवा दिव्यांग संघ अध्यक्ष तथा अरविन्द कुमार जिला समन्वयक, एक्शन एड ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अरविंद कुमार ने दिव्यांगता सर्टिफिकेट, यूडीआईडी कार्ड निर्माण, पेंशन योजना से लाभ, विकलांगों को मिलने वाले बैट्री चालित ट्राई साइकिल में वर्तमान में अर्हताओं के शिथिलीकरण पर चर्चा की गई। सभी दिव्यांग जनों ने सर्वसम्मति से चार सूत्री ज्...