औरंगाबाद, मई 26 -- औरंगाबाद प्रखंड अंतर्गत एनएलआर इंडिया फाउंडेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक सोमवार को फेसर ठाकुरबाड़ी मोड़, श्री राम जानकी मंदिर के समीप आयोजित हुई। इस बैठक में पूर्व मुखिया राकेश कुमार, स्वास्थ्य केंद्र की कर्मी संजू देवी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार, समाजसेवी गुप्तेश्वर निराला, एएनएम लालसा कुमारी, ड्रेसर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मंटू कुमार, राजकुमार राम, नंदकिशोर राम, अधिवक्ता लालमोहन राम, लक्ष्मण पासवान, राजेश पासवान, जीविका की कुसुम कुमारी, रंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से स्थानीय समिति दिव्यांग जन कल्याण मंच का गठन किया गया। कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं और आजीविका से जोड़कर लाभ दिलाना है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिव्यांग जनों की सूची तैयार की जाए और उन्हें लाभ के लिए मुख्य धार...