बागपत, मार्च 7 -- जिला दिव्यांग कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण लाखों रुपए के दिव्यांगों के उपकरण धूल फांक रहे है और पीड़ित दिव्यांग सड़क पर घीसट रहे हैं। हद तो यह है कि शत प्रतिशत विकलांगों को भी उपकरणों से वंचित रखा जा रहा हैं। कई दिव्यांगों का कहना है कि कलेक्ट्रेट और विकास भवन के बार बार चक्कर काटने के बाद भी उन्हें उपकरण मुहैया नहीं कराए गए। जिला दिव्यांग कल्याण विभाग के स्टोर में ई बैटरी रिक्शा, ट्राई साइकिल, स्वयंचलित ट्राई साइकिल, स्पोर्ट छड़, बैसाखिया सहित लाखों के उपकरण बेकार पड़े हैं। आसरा गांव के दिव्यांग अमित कुमार ने बताया कि 2016 में उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बना था। जिसके बाद से वह लगातार विकास भवन के चक्कर काट रहे हैं, मगर उन्हें कोई उपकरण नहीं दिया गया है। जबकि कई बार विभाग में अपने दस्तावेज जमा कर चुके है। छपरौली ब्लॉक के...