फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- हथगाम। प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज में गुरुवार को समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संदर्भदाता अजमेर सिंह एवं सूर्यमणि गुप्ता ने दिव्यांगता के प्रकार पर चर्चा करते हुए विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव पर विशेष जोर दिया गया। बीईओ नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधांशु ने ऐसे बच्चों की पहचान विद्यालय में नामांकन एवं यूआईडी कार्ड बनवाने, कैलीपर व्हील चेयर, श्रवण यंत्र इत्यादि के संबंध में बताया गया। इस मौके पर अवधेश कुमार, राम बाबू, रमेश कुमार, मनोज कुमार, शिव बाबू, भिक्खू, श्याम बाबू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...