लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर बुधवार को शहर के आईटीआई परिसर स्थित आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे गए। कार्यक्रम में सदर विधायक योगेश वर्मा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार व परियोजना निदेशक एसएन चौरसिया ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे। इस दौरान दिव्यांगों की समस्याओं को भी सुना गया। उधर आदर्श मूक-बधिर विद्यालय में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बच्चों के बीच पहुंचीं। उनको स्कूल बेंच भेंट किए। विधायक योगेश वर्मा व मंजू त्यागी ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिव्यांगों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अभय सागर ने बताया कि कार्यक्रम में ...