फतेहपुर, मई 29 -- बिंदकी। दिव्यांगों तथा बुजुर्गों वृद्ध जनों की सहायता करने वालों की भगवान भी सहायता करता है। गुरुवार को कस्बे के राष्ट्र कवि श्री सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों बुजुर्गों को निःशुल्क उपकरण प्रदान करते हुए सांसद नरेश चंद्र उत्तम पटेल ने कहा उन्होंने दिव्यांगों तथा वरिष्ठ नागरिकों वृद्ध जनों कुल 501 लोगों को निःशुल्क उपकरण दिए। कहा कि उपकरण मिलने के बाद दिव्यांगों तथा वृद्ध जनों को दैनिक कार्य में सहायता मिलती है। हम सब का कर्तव्य की दिव्यांग व कमजोर व्यक्ति की सहायता करें जिससे उनको जीवन में कोई परेशानी समझ में ना आए। ऐसे लोगों की जो कोई सहायता करता है भगवान उसकी मदद करता है। समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि जनपद में साढ़े छह करोड़ रुपये के उपकरण दिए जा...