देहरादून, नवम्बर 8 -- देहरादून। दिव्यांगों की समस्या उठाने को पत्रकार वार्ता करने आ रहे लोगों को पुलिस ने चेता दिया है और उन्हें किसी भी तरह की एक्टिविटी अभी नहीं करने को कहा है। ये लोग अपने घरों में ही है। दिव्यांगों के आंदोलन से जुड़ी भूमिका यादव ने बताया कि दिव्यांगों को आरक्षण, पेंशन बढ़ोत्तरी, बैकलॉग भर्ती जल्द करने, दिव्यांग खिलाड़ियों की जॉब आदि समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को प्रेस क्लब में पीसी रखी गई थी। इसमें पदाधिकारी अरुण चौधरी, अरविंद चौहान, अपूर्व नौटियाल, संदीप, अनीता शास्त्री आदि को मीडिया के सामने अपनी मांगों, आंदोलन एवं सरकार द्वारा कदम नहीं उठाए जाने एवं वार्ता तक नहीं करने की बात रखनी थी। लेकिन उन्हें पत्रकार वार्ता करने से भी रोका गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...