लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- भारतीय दिव्यांग यूनियन के तहसील अध्यक्ष विकास कुमार व पदाधिकारियों की अगुवाई में स्थानीय बस डिपो पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें बस चालकों व परिचालकों को दिव्यांग यात्रियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने की सीख दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि सफर के दौरान दिव्यांग यात्रियों को अनावश्यक परेशानियाँ न हों। इस पर एआरएम और डिपो अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, रियाजुद्दीन इदरीसी, नगर अध्यक्ष वसीम अहमद, राजेश मौर्य, छोटेलाल, मुख्तार अंसारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं चालक-परिचालक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...