देहरादून, नवम्बर 8 -- दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजने के लिए 10 राज्यों के छात्र ग्राफिक एरा में जुट गए हैं। राज्य स्थापना की रजत जयंती पर यह अनुपम कार्यक्रम सारथी नमक हैकाथॉन के रूप में हो रहा है। शनिवार को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में दिव्यांगजनों के जीवन को सरल बनाने वाली तकनीकी समाधानों की खोज के लिए 24 घंटे की हैकाथॉन (सारथी) शुरू हो गई है। हैकाथॉन को संबोधित करते हुए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अमित भट्ट ने कहा कि समाज में तकनीकी प्रगति का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब वह सभी के जीवन को समान रूप से सशक्त बनाएं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साइंटिस्ट डॉ. उन्नीकृष्णन ने कहा कि आज का युवा ही देश की भविष्य के नवप्रवर्तक है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने नई खोजों स...