देहरादून, नवम्बर 8 -- प्रेस वार्ता के माध्यम से दिव्यांगों की मांगे उठाने जा रहे दिव्यांग क्रांति महाआंदोलन के पदाधिकारियों को पुलिस ने नजरबंद कर लिया। उन्हें विभिन्न थाना चौकियों में रोककर बैठा लिया गया और उन्हें किसी तरह की एक्टिविटी नहीं करने को चेताया। शहर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने के मद्देनजर किसी तरह की शांति व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए यह कदम उठाए जाने की बात कही गई है। महाआंदोलन से जुड़े अरविंद चौहान ने बताया कि उन्हें बसंत बिहार थाने की चौकी इंद्रानगर में रोका गया। वहीं, दून के अन्य इलाकों एवं हरिद्वार से आने वाले लोगों को भी पुलिस ने रोक लिया। विपिन चौहान को झाझरा चौकी, अरुण चौधरी को हार्रावाला चौकी में, सरिता जोशी को हार्रावाला चौकी समेत कई अन्य को अन्य जगहों पर रोका गया। दिव्यांगों के आंदोलन से जुड़ी भूमिका यादव ने बताया...