पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दीपालय मानसिक स्वास्थ्य एवं विकलांग पुनर्वास संस्थान पूर्णिया द्वारा दिव्यांगजनों की पहचान एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रोग्राम कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना, पूर्णिया सदर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यशाला में सेविकाओं को 'दिव्यांगता की पहचान एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ाव विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए दीपालय के निदेशक डॉ. ए.के. रमण ने दिव्यांगता के कारणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कम उम्र में मां बनना, कुपोषण, गर्भावस्था के दौरान मानसिक तनाव, रुबेला वायरस का संक्रमण, जन्म के समय बच्चे का देर से रोना या गले में गर्भनाल लिपटा होना, आदि मुख...