अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया, विधि संवाददाता रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में दिव्यांगों के अधिकारों के विषय पर चिरह पंचायत में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता मो. इम्तियाज आलम ने बताया कि दिव्यांगों के विकास एक सामाजिक जिम्मेदारी है। हर किसी को व्यक्तिगत रुप से इसे समझना होगा तथा इसमें अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होनें बताया कि यूनाईटेड नेशन इस दिशा में बहुत से कार्य कर रही है। देश भर में लोगों के बीच जागरुकता लाना तथा दिव्यांगों के विकास के लिए कार्य करना ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्येश्य है। डिसेबिलिटी इंसान की कमी नहीं है, समाज के बहुत से क्षेत्रों में दिव्यांगों ने ऐसे कार्य किये हैं जो हर किसी के लिए प्रेरणा श्रोत है। पूरा विश्व आज इस बात को समझ रहा है। उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ठ कार्यों ...