खगडि़या, मई 4 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को दिव्यांग सशक्तिकरण को लेकर बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ संयुक्त बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांगजनों के यूडी कार्ड बनाने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें दिव्यांगजन सशक्तिकरण को लेकर प्रखंड में प्रचार प्रसार एवं शिविर लगाए जाने को लेकर विचार किए गए। जबकि प्रचार-प्रसार के माध्यम से दिव्यांगजनों में जागरूकता एवं विभिन्न सहायता के लिए हर संभव व्यवस्था किए जाने के प्रयास पर भी चर्चा किए गए। जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांग पहचान-पत्र सहित स्वास्थ्य, शिक्षा एवं तमाम सरकारी सुविधाओं पर चर्चा करते हुए इस विषय पर अमल में लाने का प्रयास किए जाने पर भी चर्चा की गई। शिविर में शत-प्रतिशत दिव्यांता प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर सजगता दिखाए जाने की बात कही गई। बी...