बागपत, जून 22 -- शनिवार को दिव्यांगों ने तहसील परिसर में धरना दिया। जिसमें विकलांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कृत्रिम उपकरण जारी किए जाने की मांग की। विभिन्न मांगों को लेकर बड़ी संख्या में दिव्यांगों की उपस्थिति रही। विभिन्न मांगों को लेकर तहसील पहुंचे दिव्यांग जनों ने धरना दिया। शनिवार को तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी किया जा रहा था। धरना दे रही दिव्यांगों का कहना है कि उन्हें दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कृत्रिम उपकरण व अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर प्रहलाद सिंह आर्य के नेतृत्व में धरना रथ दिव्यांग जनों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की। धरने की जानकारी मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना। दिव्यांगों ने संबंधित अधिकारी को विभिन...