गिरडीह, मई 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की। जिसमें समावेशी मतदान के लिए समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित करने संबंधी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। कहा कि मतदाता सूची सतत् अद्यतनीकरण 2024 के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करें। दिव्यांग व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने एवं पूर्व से पंजीकृत दिव्यांग मतदाता जिसका नाम दिव्यांग के रूप में चिन्हित नहीं है, को प्रपत्र 8 के माध्यम से चिन्हितीकरण करने का निर्देश दिया। यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सूची में अंकित सभी लाभुकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज व चिन्हितीकरण का ...