लखीमपुरखीरी, जून 19 -- मांगों को लेकर दिव्यांग बुधवार को डीएम दफ्तर पर पहुंचे। यहां जोरदार प्रदर्शन किया। दिव्यांगों का ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम अमिता मौके पर पहुंची, लेकिन दिव्यांगों उनको ज्ञापन देने से मना कर दिया। डीएम को ज्ञापन देने पर अड़े रहे। कुछ देर बाद डीएम ने पहुंचकर ज्ञापन लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। दिए गए ज्ञापन में दिव्यांगजनों ने कहा अत्योदय राशन कार्ड बनाने में दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाए। मुद्रा ऋण में प्राथमिकता दी जाए, रोडवेज बसों में दिव्यांगजनों को सम्मानपूर्वक यात्रा की सुविधा नहीं दी जा रही। दिव्यांगजन को देखते ही बस चालक बस नहीं रोकते इससे दिव्यांगजन परेशान होते हैं। सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दिव्यांगजनों को अनदेखी का आरोप लगाया। दिव्यांगजनों का काउन्टर अलग से बनाया जाय। अधिकारी दिव्यांगों की समस्या...