लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता दिव्यांगजनों का उत्पीड़न रोकने के लिए सोमवार को कांग्रेस ने प्रदेश भर में जिला अधिकारियों के मार्फत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कांग्रेस के निशक्तजन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि बीते दिनों पूर्व कांग्रेस निशक्तजन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष प्रसाद के ऊपर अराजक तत्वों ने जानलेवा हमला किया था। कांग्रेस ने सभी जिलों में ज्ञापन सौंपकर मनीष प्रसाद पर जानलेवा हमला करने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई और प्रदेश में दिव्यांग उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को रोकने की मांग की है। लखनऊ में जितेंद्र कुमार वर्मा की अगुआई में निशक्तजन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय में उप जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। जितेंद्र ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में दिव्यां...