फरीदाबाद, अगस्त 6 -- नूंह। जिले के तावडू में मंगलवार को दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 215 जरूरतमंदों को 18 लाख रुपये मूल्य के 960 सहायक उपकरण मुफ्त दिए गए। इस शिविर से इन लोगों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। ट्राइसाइकिल से लेकर हियरिंग एड तक मुफ्त में बांटे गए यह शिविर अग्रवाल धर्मशाला तावडू में आयोजित किया गया। इसका आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, एलिम्को और जिला प्रशासन द्वारा किया गया। शिविर में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वॉकर, बैसाखी, छड़ी, श्रवण यंत्र, कमर और घुटनों की बेल्ट जैसे उपकरण बांटे गए। शिविर का मकसद दिव्यांग और बुजुर्गों को दैनिक जीवन में सहायता देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। जरूरतमंदों को सुविधा वहीं, जहां जरूरत है: उपायुक्त कार्यक्रम में उपायुक्त विश्र...