जमुई, अगस्त 20 -- जमुई । निज संवाददाता सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को दिव्यांग जांच शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये दिव्यांगों का जांच बारी-बारी से किया गया। शिविर में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद के नेतृत्व में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ थनीष कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी आंनत, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ साजिद हुसैन तथा ईएनटी के डॉ नवीन चंद्र गुप्ता मौजूद थे। जानकारी देते हुए सीएस कार्यालय के वरीय लिपिक विपिन कुमार ने बताया कि जांच शिविर में कुल 330 दिव्यांगों का जांच किया गया। जिसमें हड्डी रोग से संबंधित कुल 178, नेत्र रोग से 52, मानसिक रोग से 20, ईएनटी के 50 तथा फाइलेरिया के 30 दिव्यांगों का जांच किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत दिव्यांगजनों के बीच प्रमाण पत्र भी निर्गत क...