बलरामपुर, जुलाई 22 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने विकास खण्ड कार्यालय पर बुधवार को होने वाले दिव्यांगता परीक्षण शिविर को लेकर पंचायत सचिवों की बैठक की। उन्होंने क्षेत्र में इस शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार कर गांव के दिव्यांगों को शिविर में लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगो का मेडिकल परीक्षण करने के बाद प्रमाण-पत्र मिलने पर उन्हें दिव्यांगता पेशन मिलने में आसानी होगी। दिव्यांगों को गांव से लाकर विकास खण्ड कार्यालय पर लाने व ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा है। सूचना मिलने पर दिव्यांग के घर तक ऐम्बुलेंस भेज दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...