चतरा, अगस्त 20 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल में मंगलवार को आयोजित दिव्यांगता जांच शिविर के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस स्कूल में दिव्यांगता जांच के लिये विभिन्न स्कूलों से सैंकड़ों दिव्यांग आये हुए थे। जांच के बाद सर्टिफिकेट के लिये जिला मुख्यालय भेजा जाता है। इस घटना में स्कूल में रखे कुछ एमडीएम का चावल, बैट्री-इनवर्टर, विद्युत तार ढोलक, हार्मोनियम समेत कई उपकरण जलकर राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगते ही शिविर में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान प्रखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर में कई स्कूलों से आए दिव्यांग बच्चे व उनके अविभावक भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। हालात गंभीर होते देख स्कूल के सहायक शिक्षक मिथलेश कुमार सोनू और विजय कुमार ने तुरंत अ...