बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- फाइलेरिया नियंत्रण व बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन फोटो : नूरसराय01-भागन बिगहा में सोमवार को डॉ. राम मनोहर सहाय को मोमेंटो प्रदान करतीं प्राचार्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। भागन बिगहा में सदर अस्पताल के सहयोग से फाइलेरिया नियंत्रण व बचाव के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के नर्सिंग के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्धाटन रोग नियंत्रक पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय, संस्था के अध्यक्ष डॉ. एके गौतम, वीणा कुमार, मिथलेश कुमार व ऋतिका पंत ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया, दिव्यांगता बढ़ाने वाला सबसे बड़ा रोग है। उन्होंने कहा कि विश्व की कुल जनसंख्या की डेढ़ प्रतिशत आबादी इस रोग से ग्रसित है। इसे संक्रमण के रूप में भी देखा जाता है। यह एक पैरासाइट डिजिट है जो कि धागे के समान दि...