लातेहार, सितम्बर 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। दिव्यागजनों के शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में विशेष दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर शिविर में भारी भींड उमड़ पड़ी। डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद उपाधीक्षक सदर अस्पताल लातेहार, नेत्र चिकित्सक डॉ. पवन कुमार, डॉ. हरिओम प्रसाद, डॉ. श्रवण महतो, डॉ. सोनाली मंजू शिंकू व टेक्नीशियन स्पोर्ट पंकज कुमार की टीम ने प्रखंड विभिन्न क्षेत्रों से आए मरीजों के दिव्यांगता की जांच की। खबर लिखे जाने तक करीब 150 दिव्यांगों की जांच हो चुकी थी, जबकि कुछ मरीजों का जांच जारी था। इधर शिविर के मौके पर उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओ...