लातेहार, अक्टूबर 10 -- चंदवा प्रतिनिधि। लातेहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा अक्टूबर से नवंबर माह तक जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर शिविर आयोजित किए जाएंगे। सदर अस्पताल, लातेहार के प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सिविल सर्जन ने आदेश जारी कर बताया है कि इन शिविरों में योग्य दिव्यांगजन को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा दी जाएगी। प्रमाणन कार्य के लिए सदर अस्पताल लातेहार की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जारी आदेश के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में 30 अक्टूबर को दिव्यांगता शिविर लगेगा। शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी, नर्सिंग कर्मी, यूडीआईडी कार्ड प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे। सिविल सर्जन ने सभी...