औरंगाबाद, मई 5 -- बारूण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को तीन साल की आयु से लेकर 18 साल की आयु वाले बच्चों की चिकित्सकीय जांच की गई। इसमें 71 दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी को लेकर पंजीकरण किया गया। इस जांच शिविर में 46 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण किया गया, वहीं 25 बच्चों का यूडीआईकार्ड को लेकर पंजीकरण हुआ। 42 बच्चों को औरंगाबाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसमें श्रवण नि:शक्त, दृष्टि बाधित एवं बौद्धिक दिव्यांग के बच्चे शामिल हैं। अस्थि नि:शक्त के चार बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी निर्गत हुआ। बारूण प्रखंड के समावेशी शिक्षा के बीआरपी लाल बहादुर ने बताया कि जांच शिविर में बारूण प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ने वाले एवं पोषक क्षेत्र के बच्चों ने भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उ...