मधुबनी, अगस्त 9 -- जयनगर। शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिये प्रमाणीकरण शिविर लगाया गया। जयनगर व खजौली प्रखंड के कुल 43 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शिविर में शामिल हुए।सिविल सर्जन के निर्देश पर अनुमंडल अस्पताल जयनगर में डॉ. अबू अकरम, बेनीपट्टी के डा. तारिक अख्तर, झंझारपुर अस्पताल के डॉ. अमित कुमार ने बच्चों के दिव्यांगता की जांच की। शिक्षा विभाग द्वारा केम्प के प्रभारी नामित बीआरपी आई ई रामाशीष सिंह यादव ने बताया कि बच्चों को यूडीआईडी व प्रमाण पत्र के अलावे जरूरत के मुताबिक ट्राई सायकिल व सहायक उपकरण टीएलएम दिया जाएगा। मौके पर अनुराग कुमार दास,सुनील कुमार दास,चन्द्र प्रकाश , अमित कुमार,रणजीत सिंह, मनीषा कुमारी, विनोद कुमार सरोज, डॉ. विकास कुमार सहित थे। ...