किशनगंज, मई 6 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण को लेकर 8 मई को कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। सोमवार को बीडीओ श्रीराम पासवान व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुंदन कुमार निखिल की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित कर शिविर के तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निखिल ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने, उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों व अन्य दिव्यांगजनो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है। बीडीओ ने बताया कि शिक्षा विभाग, आईसीडीएस व स्वास्थ्य वि...