देवघर, दिसम्बर 6 -- दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित करती है, इसी कड़ी में शुक्रवार 5 दिसंबर को राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर समग्र शिक्षा अभियान देवघर के बैनर तले शैक्षणिक सत्र- 2025-26 में विभिन्न सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के बीच वातावरण निर्माण कार्यक्रम आयोजन हुआ। कन्या मिडिल स्कूल के रिसोर्स सेंटर में कार्यक्रम हुआ। वातावरण निर्माण शिविर के माध्यम से रिसोर्स शिक्षक जितेंद्र कुमार व मनोज मंडल ने दिव्यांग बच्चों के बीच ड्राइंग, क्विज, गायन, नृत्य, आर्ट व क्राफ्ट, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया अंशुक साधु, बीपीओ नारायण मंडल, ललित सोरेन ने उद्घाटन दीप प्रज्जलित कर किया। मुखिया के हाथों विजयी बच...