लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बुधवार को बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिले भर के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए केआरके मैदान में जिला स्तरीय विविध खेल प्रतियोगिता, गायन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा नीलम राज एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना दुर्गा यादव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल बच्चों ने अपनी प्रतिभा और क्षमता से उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम मिथिलेश मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता किसी भी तरह से अभिशाप नहीं है। आप सभी में अपार क्षमता है। मन...