भभुआ, दिसम्बर 2 -- जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों को जारी किया निर्देश विविध प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। विश्व दिव्यांगता दिवस पर बुधवार को शहर के पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल भभुआ में शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालयों और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभा को मंच देने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से कुल नौ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों के बीच चित्रांकन, संगीत, जलेबी दौड़, सैकरेस, नींबू-चम्मच दौड़, ...