पलामू, सितम्बर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के प्रखंड स्तरीय जांच शिविर एवं आवश्यक उपकरण वितरण शिविर आठ सितंबर से शुरू होगा। समावेशी शिक्षा के जिला प्रभारी राजीव कुमार चौबे ने बताया कि अगस्त माह में हरिहरगंज, पिपरा, हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज में शिविर का आयोजन किया गया था। अब आठ सितंबर से शेष प्रखंडों में शिविर होगी। उन्होंने कहा कि शिविर में तीन से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच की जाएगी। सतबरवा प्रखंड में आठ सितंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सदर में नौ, चैनपुर में 10, रामगढ़ प्रखंड में 11 को, पांकी में 12 को, लेस्लीगंज में 13 को, मनातू में 15 को, तरहसी में 16 को, पाटन में 18 को, पड़वा में 19 को, विश्रामपुर में 20 को, नावाबाजार में 23 को, पांडू में 24 को, उंटारी ...