बिहारशरीफ, मई 12 -- l दिव्यांगता को बनाएं अपनी ताकत, खेल से जुड़कर कमाएं सोहरत : डॉ. शिवाजी हम कर सकते हैं बस इतना रखो याद, तभी बढ़ोगे आगे खेल के माध्यम से ही सचिन बने भारत रत्न हरनौत स्टेडियम में शुरू हुआ 40 दिवसीय प्रतिभा खोज समर कैंप फोटो : समर कैंप हरनौत : हरनौत स्टेडियम में सोमवार को प्रतिभा खोज समर कैम्प का दीप जलाकर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि डॉ. शिवाजी कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। खेल कूद में भी अब कॅरियर संवारने के बहुत अवसर हैं। खासकर दिव्यांग बच्चे अपने आपको कमजोर न समझें, बल्कि दिव्यांगता को अपनी ताकत बनाएं। खेल से जुड़कर सोहरत और शोहबत कमाएं। हाल ही में हरनौत की गोल्डी कुमारी ने इसे कर दिखाया है। इतनी छोटी सी उम्र में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी से सम्मानित होने का गौरव मिला। हम कर सकते ह...