कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- विश्व दिव्यांगता दिवस पर बुधवार को नेवादा ब्लॉक के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय अमिरसा में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विविध जागरूकता, संवेदनशीलता एवं प्रोत्साहन गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की वैश्विक थीम 'समावेशी और सतत भविष्य के लिए दिव्यांगजनों का नेतृत्व' के अनुरूप कार्यक्रमों का सफल संचालन किया गया। विद्यालय की पहल पर स्पेशल एजुकेटर कौशल किशोर की ओर से मानसिक दिव्यांग बच्चों का नि:शुल्क शैक्षणिक एवं मनोवैज्ञानिक आकलन एवं परामर्श किया और वर्ष पर्यंत करने की बात कहा। उन्होंने बच्चों की विशेष आवश्यकताओं के आधार पर अभिभावकों को ऑनलाइन उपयोगी मार्गदर्शन भी प्रदान किया। कार्यक्रम अंतर्गत समावेशी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। गतिविधि के बाद बच्चों ने अपने अनुभव साझा ...