बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं, मेहनत के बूते मिलती है सफलता विश्व दिव्यांगता दिवस पर बच्चों के लिए करायी गयीं प्रतियोगिता सफल बच्चों को प्रशस्ती पत्र व मेडल देकर किया गया सम्मानित फोटो 03 शेखपुरा 04 - डायट में समारोह की शुरुआत करते डीडीसी संजय कुमार व अन्य । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में विशेष कार्यक्रम हुआ। कक्षा एक से 12 तक के 150 से अधिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनके परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी संजय कुमार, एडीएम लखींद्र पासवान, डीपीओ रवि शास्त्री व बाल संरक्षण पदाधिकारी श्वेता कौर ने संयुक्त रूप से किया। डीडीसी ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप...