बलरामपुर, दिसम्बर 19 -- बलरामपुर,संवाददाता। नगर संसाधन केंद्र में 17 से 19 दिसंबर तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें नगर क्षेत्र की 27 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की समय रहते पहचान, उनके कारणों की समझ और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ के पास संदर्भन की प्रक्रिया से कार्यकर्ताओं को अवगत कराना रहा। प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर देशबंधु पांडेय ने दिव्यांगता की पहचान के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों के चलने-फिरने, देखने, सुनने और बोलने की गतिविधियों को देखकर प्रारंभिक स्तर पर दिव्यांगता की पहचान की जा सकती है। इसके अलावा माता-पिता से बच्चे के जन्म से जुड़ी जानकारी लेकर तथा आवश्यक जांच कराकर विषय विशेषज्ञ के पास भेजना भी जरूरी है। उन्होंने बताय...