आरा, फरवरी 6 -- पीरो, संवाद सूत्र दिव्यांगता की जांच और यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिये भोजपुर सिविल सर्जन की ओर से समय तय कर दिया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल पीरो परिसर में 25 फरवरी को शिविर का आयोजन चिकित्सकों की तैनाती कर दी गयी है। डॉ सूर्यकांत निराला, डॉ नाजिया इमाम, डॉ अविनाश कुमार, डॉ धनंजय तिवारी और नेत्र सहायक प्रभाकर कुमार की टीम शिविर में दिव्यांगजनों की जांच कर यूडीआईडी कार्ड के लिये प्रमाण पत्र देगी। कार्ड बनाने के लिए कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार, दीपक कुमार और मो अब्दुल रहमान को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...