सीवान, अगस्त 30 -- बड़हरिया। प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के सभाकक्ष मे बीईओ राजीव पांडे के देखरेख में बच्चों की दिव्यांगता को पहचानाने और ऐसे बच्चों को प्रभावी शिक्षण को लेकर एकदिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का दूसरा दिन जारी रहा। गुरुवार को शुभारंभ किया गया। बीइओ राजीव कुमार पांडेय,बीआरपी रश्मिरंजन पंडा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया था। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे अलग आवश्यकता वाले बच्चे हैं। इनके अधिगम अक्षमताओं को पहचानकर उन्हें प्रभावी शिक्षा शिक्षकों और प्रबुद्धजनों का दायित्व है। ताकि ये बच्चे भेदभाव का शिकार होकर अलग-थलग नहीं पड़ सके। कक्षा में अपनी अधिगम अक्षमताओं के कारण हीनभावना का शिकार नहीं हों। मौके पर शिक्षक मुखदेव सिंह, संतोष कुमार, अर्जुन कुमार, आमोद कुमार, मुकेश कुमार, प्रशांत सरकार,विनय सिंह, अजीत कुमार,शंभू यादव,शिल्पी कुम...