बदायूं, जून 20 -- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि तीन दिसंबर 2025 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार के आवेदन-पत्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं, दिव्यांगजन व कर्मचारियों आदि से विभिन्न अंकित श्रेणियों में सुसंगत साक्ष्यों व अभिलेखों सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों से संबधित विवरण एवं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी को कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कक्ष संख्या 103 विकास भवन में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। पुरस्का...