रामगढ़, मई 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। लघु उद्योग भारती, रामगढ़ इकाई की ओर से रामगढ़ शहर के होटल शिवम इन सभागार में मंगलवार को नि:शुल्क व्हील चेयर-सह-श्रवण यन्त्र का वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के कुल 125 दिव्यांगों को व्हील चेयर और 51 दिव्यांगों को श्रवण यन्त्र भेंट किया। इस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव सह प्रांतीय प्रभारी इन्द्र अग्रवाल, बतौर सम्मानित अतिथि पूर्व आईपीएस निर्मला कौर, एफजेसीसीआई परेश गट्टानी, ज्योति कुमारी, प्रांतीय अध्यक्ष विजय छापरिया, प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़, अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव अखिलेश सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप स...