पौड़ी, दिसम्बर 3 -- विश्व दिव्यांग दिवस पर बुधवार को पौड़ी में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी व अन्य अतिथियों ने दक्ष 5 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया। दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों और स्वरोजगारियों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित 2 दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों व 3 दक्ष दिव्यांग स्वरोजगारियों को 8-8 हजार रुपये की राशि , प्रमाण पत्र सहित प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं 10 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण दिए गए। 9 दिव्यांग प्रमाण पत्र भी इस दौरान जारी हुए। बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज की महत्वपूर्ण शक्ति हैं और उनकी क्षमताएं किसी भी प्रकार से कम नहीं आंकी...