बेगुसराय, दिसम्बर 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण बिहार राज्य के सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष दिव्यांग अभ्यर्थी योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं। इस बाबत दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो। वह सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष दिव्यांग होने चाहिए। दिव्यांगता प्रतिशत न्यूनतम 40 या उससे अधिक होना चाहिए। वह बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। दिव्यांगजन सिविल सेवा...